307 total views

Ayodhya: अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की चोरी हुई 25 लाख की ज्वैलरी बरामद, बोलीं- यूपी में बाबा का राज है

Thief arrested for stealing lakhs from actress Amrapali room | 24 घण्टे बाद  मिली भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली के कमरे से चोरी हुई गहने, आम्रपाली ने सीएम  योगी को दिया ...

भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के होटल से चोरी हुए आभूषणों को बरामद कर लिया गया है। प्रकरण संज्ञान में आने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने न सिर्फ आभूषण सहित चोरी हुई सभी वस्तुओं को बरामद किया बल्कि इस घटना में शामिल पिता-पुत्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Pawan Singh touches Amrpali dubey breast newly weds suhagraat sexy romance  goes viral bhojpuri boldest song | Bhojpuri Song: शादी के बाद दुल्हनिया  आम्रपाली को देखते ही पवन सिंह पर चढ़ा रोमांस,

पुलिस की इस तत्परता पर अभिनेत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन की भी सराहना करते हुए अयोध्या पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। आम्रपाली दुबे मूलत: गोरखपुर की रहने वाली हैं, जो वर्तमान में मुंबई में मीरा रोड पर निवास करती हैं।

Rani Chatterjee birthday big artists of Bhojpuri congratulated Amrapali  Dubey wished in special way | Rani Chatterjee Birthday: रानी चटर्जी के  जन्मदिन पर भोजपुरी के बड़े कलाकारों ने जमकर दी ...

आम्रपाली ने कहाकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतनी शीघ्र पुलिस चोरी हुई वस्तुओं को बरामद कर लेगी। चोरी हुआ शतप्रतिशत सामान बरामद हुआ है।कोतवाली नगर में एसपी सिटी मधुबन सिंह ने घटना का अनावरण किया। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के वेश में यहां असमाजिक तत्व भी पहुंच रहे हैं। धर्मशाला और होटल में उन्हें रुकने का मौका मिल जाता है। सीसीटीवी के सहारे हुई पड़ताल के बाद तमिलनाडु के वेल्लूर जिला अंतर्गत थोट्टलम अंबोर निवासी गोपाल पेरूमल एवं उसके पुत्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 25 लाख रुपये के आभूषण और आम्रपाली व उनकी मां का मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

गत गुरुवार की सुबह रिकाबगंज स्थित होटल शान-ए-अवध के कमरे से अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के आभूषण एवं मोबाइल फोन चोरी हो गया था। सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल में पाया गया कि एक व्यक्ति कमरा खुला पाकर अंदर पहुंचा और आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हो गया। गुरुवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रामनगरी में यह कहां ठहरे हुए थे वह स्थान अभियुक्त नहीं बता सके हैं। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पता करने के लिए तमिलनाडु पुलिस से भी संपर्क किया जाएगा।

 308 total views

0Shares

खुर्शीद खान राजू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यात्रीगण कृपया ध्यान दें... मैनपुरी से डिंपल भाभी को जिताएं; इटावा स्टेशन पर एनाउंसमेंट से मचा हड़कंप

Sat Nov 26 , 2022
यात्रीगण कृपया ध्यान दें… मैनपुरी से डिंपल भाभी को जिताएं ! इटावा रेलवे स्टेशन पर एनाउंसमेंट स्पीकर से मैनपुरी संसदीय सीट की सपा उम्मीदवार डिंपल यादव के प्रचार वाला उद्घोष सुनाई दिया तो यात्री भी सकते में आ गए। दरअसल, मामला शनिवार रात 11 बजे का है, जब अचानक मैनपुरी सीट […]

Breaking News

IPL LIVE UPDATE 2021

शहर में भेड़िये का हमला ! आधा दर्जन लोग घायल !

सुल्तानपुर में सरकारी गोदाम भी बेच डाला !