Aligarh News : मुस्‍लिम एकता मंच की संयोजक Ruby Asif ने कहा, श्रीराम ही थे हमारे पैगंबर

भाजपा जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष  Ruby Asif Khan ने कहा हमारे मुस्लिम भाई समझते जा रहे हैं कि भगवान श्रीराम ही हमारे पैगंबर थे। सनातन धर्म सर्वश्रेष्ठ धर्म है। हमारे यहां बच्चे का जन्म हिंदू बनके होता है। पैदा होने के बाद उसको मुसलमान बनाया जाता है।

Aligarh News : मुस्‍लिम एकता मंच की संयोजक Ruby Asif ने कहा, श्रीराम ही थे  हमारे पैगंबर - Ruby Asif Khan convenor of Muslim Ekta Manch said Shriram  our prophet

Ruby Asif Khan बोलीें, सम्‍मेलन में दिखी हिंदू मुस्‍लिम एकता

यह बात भाजपा नेत्री ने अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में हुए प्रबुद्धजन सम्मेलन कही। सम्‍मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आगमन के दौरान मुस्‍लिम राष्‍ट्रीय मंच की जिला संयोजक Ruby Asif Khan के नेतृत्‍व में मुस्लिम समाज के लोगों ने जय श्री राम के नारों से स्वागत किया। पीएम मोदी अगेन अल्पसंख्यक मोर्चा की महानगर अध्‍यक्ष रूबी आसिफ खान ने कहा जय श्री राम की गूंजको सुनकर मैं बहुत खुश हूं। मैंने जो हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल अपने हिंदुस्तान में चलाई थी। यह उसका असर है। आज मुझे लगता है मुस्लिम समाज के लोग समझते जा रहे हैं।

Aligarh News: धमिकयों को दरकिनार कर Ruby Asif ने मनाई Diwali, बोलीं,जेहादी  मानसिकता से नहीं चलता देश - Ruby Asif celebrated Diwali bypassing threats

Ruby Asif Khan ने कहा, जाग उठा मुस्‍लिम समाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेदभाव मिटा दिया है। मुस्लिम समाज को भी समझ में आ गया है। मुस्‍लिम राष्‍ट्रीय मंच की जिला संयोजक रूबी आसिफ खान ने कहा विपक्षी जान लें मुस्लिम समाज जाग उठा है और जान गया है। भारतीय जनता पार्टी ही उनकी रक्षा कर सकती है। जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है।

Jihadi Mentality से नहीं चलता देश

मुस्‍लिम राष्‍ट्रीय मंच की जिला संयोजक Ruby Asif ने कहा हमारा देश जिहादी मानसिकता Jihadi Mentality वाले मुल्लाओं से नहीं चलता है। ना ही उनके फतवों से चलता है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्म स्थल को इस शुभ दीपावली के अवसर पर ऐसा जगमग रोशनी सेे नहलाया है। पूरा देश इसको देखकर कह रहा है कि प्रधानमंत्री हों तो नरेंद्र मोदी जैसे, मुख्यमंत्री हों योगी आदित्यनाथ जैैैसे। दोनों से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

 196 total views

0Shares

खुर्शीद खान राजू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mainpuri By Election 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ का आज तीन जिलों का दौरा, मैनपुरी के करहल में करेंगे चुनावी सभा

Mon Nov 28 , 2022
गुजरात (Gujarat Assembly Election 2022) के साथ ही उत्तर प्रदेश में चुनावी मौसम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मिशन मोड में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गुजरात में थे तो रविवार को अयोध्या (Ayodhya) के बाद अपनी कर्मभूमि गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंच गए। सोमवार को उनका गोरखपुर के साथ ही आगरा और मैनपुरी का भी दौरा […]

Breaking News

IPL LIVE UPDATE 2021

शहर में भेड़िये का हमला ! आधा दर्जन लोग घायल !

सुल्तानपुर में सरकारी गोदाम भी बेच डाला !