Amethi NewsBreaking News

अमेठी का अनोखा गांव, कोई नेता कुछ नहीं कर सकता !

अमेठी जिले के उस इलाके की जहां हर बार चुनाव होते हैं…ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य चुने जाते हैं बावजूद इसके इस इलाके में कोई विकास कार्य नहीं हुआ…ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्यों के मुताबिक इस इलाके से वो वोट तो ले सकते हैं लेकिन कोई काम नहीं करा सकते…क्योंकि ये इलाके वोट लेने के बावजूद उनके कार्यक्षेत्र में नहीं आते…
तस्वीरें अमेठी जिले के ओद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में मौजद ग्राम कठौरा की है…इस इलाके की बदहाली देखकर किसी का भी चौकना लाजमी हैं…यहां रहने वालें लोगों की जिंदगी दुस्वार हुई जा रही है…ना तो इस इलाके के में सड़कें है और ना ही नाली को कोई ठीक व्यवस्था…थोड़ी सी बारिश होने पर पानी लोगों के घरों में घुसने लगता है…अब आप जरा इस कॉलोनी को देखिये…इस कॉलोनी में जगह जगह जल भराव है…यहां के रास्ते पूरी तरह कच्चे हैं…जिससे रिहायशी लोगों को आने जाने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है…अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य इस समस्या को दूर करने के लिए क्या कर रहे हैं…तो जनाब आपको जान कर हैरानी होगी कि ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य का साफ कहना है कि वो इस समस्या के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं…यानी वो साफ साफ इंकार कर रहे हैं…
दरअसल ये जगदीशपुर में कई इलाके ऐसे हैं जो बीएचईएल, इंडोगल्फ और यूपीसीडा के अंतर्गत आते हैं…और यहां किसी भी तरह के डेवलेपमेंट की जिम्मेदारी इन कंपनियों की हैं…जिसमें बीएचईएल और इंडोगल्फ तो अपनी कॉलोनियों में विकास कार्य करती है लेकिन यूपीसीडा ने अपनी कॉलोनियों मे रहने वालों को बिल्कुल लावारिस बनाकर छोड़ दिया है…ग्राम सभा कठौरा का पूरा इलाका यूपीसीडा के अंडर में है…और यहां सड़क नाली और सीवर जैसी सुविधाएं देने की जिम्मेदारी इसी कंपनी की है…लेकिन उनकी लापरवाही के चलते यहां रहने वाले लोगों की जिंदगी दूभर हो रही है…जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा कठौरा में 7640 वोटर है जो अपना ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य चुनते हैं लेकिन वो चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते हैं…इतना ही नहीं इलाकाई लोगों का साफ कहना है कि आंधी से अक्सर बिजली के तार टूट जाते हैं…शिकायत के बावजूद कई दिनों तक उन्हें ठीक करने कोई नहीं आता…जिससे यहां रहने वालों को अंधेरे में ही वक्त गुजारना पड़ता है…
इस इलाके की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां हर बार झूठे वादे और झूठे मुद्दों पर चुनाव होता है…क्योंकि ग्राम प्रधान हो और चाहे जिला पंचायत सदस्य कोई भी चुनाव जीतने के बाद इस इलाके के लिए कुछ नही करता…धीरे धीरे इस इलाके के लोगों की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं और अब देखने वाली बात तो ये होगी कि आखिर यूपीसीडा इन लोगों की दिक्कतों को कब दूर कर पाता है.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button