197 total views

महंगा हो गया इस पॉपुलर गाड़ी को खरीदना, कंपनी ने 90 हजार तक बढ़ाए दाम

जीप ने कंपास एसयूवी के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 90000 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब कंपास के बेस स्पोर्ट पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 19.29 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप-एंड ट्रेलहॉक के लिए 32.22 लाख रुपये तक जाती है।

इसके अलावा एक रिपोर्ट के मुताबिक जीप ने लॉन्गीट्यूड (ओ) वैरिएंट को बंद कर दिया है, जो 1.4-लीटर पेट्रोल डीसीटी और 2.0-लीटर डीजल मैनुअल कॉम्बिनेशन के साथ उपलब्ध था।

रिपोर्ट के अनुसार बेस स्पोर्ट वेरिएंट के लिए कंपास का वेटिंग पीरियड तीन महीने है, और टॉप वेरिएंट के लिए छह से आठ सप्ताह के बीच है। जीप कंपास की टक्कर Tata Harrier और हाल ही में लॉन्च की गई Hyundai Tucson जैसी SUVs से होती है।

कंपास के पावरट्रेन ऑप्शन में 163hp, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है जिसे 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, और 173hp, 2.0-लीटर डीजल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 9 के साथ जोड़ा गया है।

कंपास को 2017 में लॉन्च किया गया था और इसे 2021 में मिड लाइफ-साइकल फेसलिफ्ट प्राप्त हुआ था। इसका 5वां एनिवर्सरी एडिशन अगस्त में लॉन्च किया गया है। इस साल के अंत में, अमेरिकी एसयूवी कार कंपनी भारत में नई जनरेशन की जीप ग्रैंड चेरोकी को पेश करने की तैयारी कर रही है।

 198 total views

0Shares

खुर्शीद खान राजू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार में UP वाली रणनीति अपना रही भाजपा, नीतीश कुमार की पलटी के बाद पहली बार पहुंचे रहे अमित शाह

Thu Sep 8 , 2022
नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने के बाद भाजपा बिहार में अपनी रणनीति को नए सिरे से तैयार कर रही है। एक तरफ भाजपा नीतीश के झटके से सत्ता से बाहर हो गई है तो वहीं वह इसे अपने दम पर विस्तार करने के मौके के तौर पर भी […]

Breaking News

IPL LIVE UPDATE 2021

शहर में भेड़िये का हमला ! आधा दर्जन लोग घायल !

सुल्तानपुर में सरकारी गोदाम भी बेच डाला !