अंतरराष्ट्रीय मानव तस्कर गैंग का कहां तक फैला है नेटवर्क? एटीएस को मिले कई सुराग

20 06 2021 rohingya pics 21754177 222933963

अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गैंग का नेटवर्क पासपोर्ट कार्यालयों से लेकर एयरपोर्ट तक फैला है। गैंग का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए एटीएस हर ‘कनेक्शन’ की पड़ताल कर रही है। एटीएस ने सहारनपुर से गिरफ्तार किए गए अजय घिल्डियाल की निशानदेही पर सोमवार को देहरादून से विदेशी करेंसी व दुबई का सिम कार्ड बरामद किया। कोलकाता से गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों की आठ दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड भी मंजूर हो गई है।

एटीएस के लखनऊ थाने में इस संबंध में दर्ज मुकदमे की विवेचना के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से अब तक नौ अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गत 20 नवंबर को कोलकाता से गिरफ्तार कर लाए गए मो. जमील उर्फ हारिशुल्ला और नूर अमीन उर्फ सुदीप मैती की आठ दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड कोर्ट ने मंजूर कर दी है। मूल रूप से म्यांमार से रहने वाले रोहिंग्या समुदाय के इन दोनों अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ के लिए एटीएस मुख्यालय पर टीमों का गठन किया गया है। इसी गैंग का अजय घिल्डियाल इस समय एटीएस की कस्टडी रिमांड पर है और उससे पूछताछ चल रही है। यह गैंग बांग्लादेश व म्यांमार के नागरिकों को अवैध रूप से भारत में लाकर उनके फर्जी प्रपत्र तैयार करवाता है और इन्हीं फर्जी प्रपत्रों के सहारे उन्हें भारतीय नागरिक के रूप में उन्हें विदेश भेजता है।

up ats 6905432 835x547 m

एटीएस के अनुसार गहन पूछताछ के बाद इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ अजय घिल्डियाल को लेकर देहरादून गए। वहां से अभियुक्त की निशानदेही पर एक सैमसंग फोन, 41 डॉलर व 200 दीरम विदेशी करेंसी, दुबई का सिम कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र और आठ ई-मेल आईडी बरामद हुई। अब फोन की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment