अग्निपथ विरोध-ब्रज में दिन भर चला बवाल, शाम तक दिखा आक्रोश

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही हिंसाओं को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है। नुपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में पहले कानपुर में और फिर पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज समेत अन्य जिलों में हिंसा हुई। उपद्रवियों ने तोड़फोड़, आगजनी और पत्थरबाजी की। सबसे ज्यादा बवाल अलीगढ़ में हुआ है। यहां पुलिस चौकी फूंक दी गई। एसएसपी और अन्य अफसरों को जान बचाकर भागना पड़ा। एडीजी की गाड़ी पर भी पथराव कर शीशे तोड़ दिये गए। छह घण्टे के उपद्रव के बाद स्थिति काबू में हो सकी। ब्रज में दिन भर बवाल चला। शाम तक आक्रोश दिखाई दिया। शाम 5 बजे स्थिति सामान्य हो सकी। ब्रज में मथुरा सर्वाधिक प्रभावित रहा। यहां हाईवे और यमुना एक्सप्रेस वे पर जगह-जगह बवाल हुआ। पथराव के बदले पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इससे जाम की स्थिति बनी रही।

बिहार में बवाल और आगजनी से रेल परिचालन बाधित : वाराणसी-पीडीडीयू नगर आने  वाली कई ट्रेनें बाधित - Desh Ki Upasana

इससे पहले अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार सुबह से ही प्रदर्शन शुरू हो गया। उपद्रवियों ने अग्निपथ के विरोध में बलिया में एक खड़ी ट्रेन में आग लगा दी। ट्रेन की कई बोगियां काटकर अलग करनी पड़ी। इसके अलावा बलिया में स्टेशन पर तोड़-फोड़ भी की गई। कुछ उपद्रवियों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे जाम कर दिया और रोडवेज बस में तोड़फोड़ की। चंदौली में ट्रेन रोकर और अमेठी में धरना प्रदर्शन करके विरोध किया गया। पुलिस राज्य में हाई अलर्ट पर है और उपद्रवियों को काबू करने में लगी है।

जोधपुर: ईद की सजावट को लेकर हुई हिंसा के बाद तनाव - BBC News हिंदी

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment