अनिल राजभर बोले- ओम प्रकाश राजभर मुख्तार अंसारी को मऊ रैली का हिसाब देने गए थे बांदा जेल

anil rajbhar in mau 1635404516

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) से मुलाकात पर बीजेपी (BJP) ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने कहा, बीजेपी ने सपा और सुभासपा की रैली को लेकर जो भी आरोप लगाए, वे सही साबित हो गए हैं. मंत्री ने कहा कि, ‘मऊ में मुख्तार की गुंडई के बल पर रैली कर जनता को गुमराह किया गया. रैली में मुख्तार अंसारी के संसाधन का इस्तेमाल किया गया. ओमप्रकाश राजभर मऊ रैली का हिसाब मुख्तार अंसारी को देने बांदा जेल गए थे.’

navbharat times 1

अनिल राजभर ने नवंबर में मऊ में पर्दाफाश रैली करने का ऐलान किया है. अनिल ने कहा कि, रैली के जरिए वे ओपी राजभर से 18 साल का हिसाब मांगेंगे. रैली में सीएम योगी के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. अनिल ने ओम प्रकाश राजभर को मुख्तार अंसारी का दलाल बताया. अनिल ने कहा कि,  बुधवार को बांदा जेल में ओमप्रकाश राजभर की मुख्तार से मुलाकात ने रैली को लेकर लगाए गए हमारे आरोपों को सही साबित कर दिया. वह नकली रैली थी, असली रैली हम मऊ में करेंगे.’ दरअसल राजभर ने मुख्तार अंसारी से मुलाकात पर कहा कि उनसे उनका पुराना रिश्ता रहा है. मुख्तार प्रदेश में जहां से भी चुनाव लड़ना चाहेंगे अपने टिकट पर लड़ाएंगे. 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर इस मुलाकात के सियासी मायने बहुत खास हैं.

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment