अफगान सीमा पर आतंकी हमले में 5 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की मौत, टीटीपी को माना जा रहा जिम्मेदार

file photo 1589867336 9591

 पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान (North Waziristan ) में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के वाहन पर हमला किया. इसमें पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. पाक सेना के पीआर विभाग ने शनिवार रात एक बयान में कहा, मारे गए लोगों में 4 अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कॉर्प्स और एक लेवीज के सदस्य गाड़ी में थे. बता दें कि यह वही इलाका है जहां तहरीक-ए-तालिबान (TTP) के आतंकी सक्रिय हैं. इमरान खान उनके साथ बातचीत का दावा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि टीटीपी ने दो दिन पहले अपने एक कमांडर की पाकिस्तानी सेना के हाथों हुई मौत का बदला लिया है.

killing

सेना के पीआर विभाग ने कहा कि क्षेत्र से आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. आपको बता दें कि पाकिस्तान में हाल में खैबर पख्तूनख्वा और दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमलों में वृद्धि हुई है. इस बीच टीटीपी ने ऐलान किया है कि उसने किसी तरह का सीजफायर घोषित नहीं किया है. इससे पहले पाकिस्‍तानी मीडिया ने दावा किया था कि टीटीपी ने संघर्ष विराम कर दिया है. आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तानी सुरक्षाकर्मी अ‍ब इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं.

टीटीपी से बातचीत कर रहे इमरान खान
इससे पहले, इमरान खान ने तुर्की के टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान सरकार की टीटीपी से सुलह को लेकर बातचीत चल रही है. इसमें तालिबान उनकी मदद कर रहा है. बता दें कि टीटीपी पाक-अफगान सीमा क्षेत्र में एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन है. देखा जाए तो इमरान खान ने एक बार फिर से आतंकियों के सामने घुटने टेक दिए हैं. जबकि टीटीपी पर हजारों पाकिस्तानियों की जान लेने इल्जाम है. इस पर पाकिस्तान के विपक्षी पार्टियों ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.

54ce4313ec6b9

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment