अब बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना हुआ आसान, कंपनी ने इस शहर में खोला शोरूम

बजाज ऑटो ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को देहरादून (उत्तराखंड) में लॉन्च कर दिया है। यानी आप देहरादून या उसके आसपास रहते हैं तब यहां से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने सिर्फ प्रीमियम वैरिएंट को ही लॉन्च किया है। इसे चार कलर ब्रुकलिन ब्लैक, हेजल नट, इंडिगो मेटालिक और वेलुटो रोसो में खरीद सकते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 151,769 रुपए है। वैसे, चेतक इलेक्ट्रिक के लिए ऑनलाइन बुकिंग ओपन हैं। इसे 2,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है। इसे KTM शोरूम, मोहेबेवाला से बेचा जाएगा।

Bajaj Chetak Electric Scooter Price Hike Know The New Price | Bajaj ने अपने Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर का बढ़ाया दाम, जानें क्या है नई कीमत और फीचर्स

इसी महीने इसकी कीमत में हुआ इजाफा
इस महीने से पहले बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,41,440 रुपए थी। जिसे अब बढ़ाकर 1,54,189 रुपए कर दिया गया है। यानी इसकी कीमत में 9.01% का इजाफा हुआ है। कुल मिलाकर अब इस स्कूटर को खरीदने के लिए 12,749 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। बता दें कि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को अर्बन और प्रीमियम वैरिएंट में खरीद सकते हैं। लॉन्चिंग के वक्त अर्बन की कीमत 1 लाख रुपए और प्रीमियम की कीमत 1.15 लाख रुपए थी।

Bajaj Chetak Electric Scooter price increased in India know about its range features and more | Bajaj Chetak Electric Scooter हुआ महंगा, जानें क्या है नई कीमत | News Track in Hindi

> चेतक में 3 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, जो 3.8 kW इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी है। यह मैक्सिमम 5.5 पीएस का पावर जनरेट करती है। ये ईको मोड में मैक्सिमम 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी की रेंज देता है।

> 5 Amp आउटलेट के जरिए बैटरी को 100% तक चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है। कंपनी बैटरी पर 3 साल या 50,000 किमी की वारंटी दे रही है। इसके इलेक्ट्रिकल्स को IP67 रेट किया गया है।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment