अमेठी का अरमान नेवी में था तैनात, जहाज़ से हुआ गायब…

अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के उमराडीह गांव में रहने वाले मोहम्मद रऊफ का बेटा अरमान देश के लिए कुछ करना चाहता था…इसी जज्बे के साथ उसने जी तोड़ मेहनत की और आखिकार उसे देस नव सेना के लिए चुना गया…वो पिछले काफी अरसे से गुजरात के पोरबंदर में तैनात था…परिवार के मुताबिक पिछले महीने अरमान छुट्टी पर घर आया था…अपने छुट्टियां खत्म होने पर वो वापस गुजरात के पोरबंदर लौट गया…लेकिन उसके जाने के कुछ वक्त के बाद यानी 30 अप्रैल के रोज परिवार को एक खत मिला जिसका मजमून पढ़ कर सभी के पैरों तले जमीन खिस कई गई…दरअसल उस खत में लिखा था कि उनका बेटा अरमान शिप से कहीं लापता हो गया है…खत पढ़ते ही परिवार में कोहराम मच गया…अरमान के पिता और चाचा ने कई बार विभाग से बात करने की कोशिश की लेकिन अब तक उन्हें कोई मुफीद जवाब नहीं मिला है जिससे वो खासा परेशान हैं…वहीं इस मामले में गांव के प्रधान भी परिवार के सपोर्ट में उतर आए हैं…बेटे को लापता हुए करीब 18 दिन का वक्त गुजर चुका है…आज तारीख तक बेटे के जिंदा होने का कोई सुराग नहीं मिल सका है…लिहाजा अब परिवार जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, और पीएम मोदी से मदद की गुहार लगा रहे हैं…ताकि उनके अरमान को तलाशा जा सके…ये खबर हमारे संवादादाता मोहम्मद तौफीक ने कवर की है… अरमान के लापता होने के बाद से सभी का रोरो कर बुरा हाल है…सभी को किसी अनहोनी का खतरा सता रहा है…लेकिन अब देखने वाली बात तो ये होगी कि आखिर नेवी अरमान को कब तलाश कर पाती है…

Exit mobile version