अमेठी जिले में जहां पूरा देश नवरात्र में देवी मां की पूजा अर्चना कर रहा था वहीं एक हैवान ने 7 साल की बच्ची को ही अपनी हवस का शिकार बना डाला..

WhatsApp Image 2021 10 18 at 11.45.03 AM

जिस पंडाल में ये मासूम बच्ची अपनी मां के साथ दर्शन के लिए उसे पंडाल में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी भी दर्शन के लिए पहुंची थी…इसी पंडाल में स्मृति इरानी ने अपने हाथों से देवी मां की आरती की…तो वहीं दूसरी तरफ उस हैवान ने मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी को अंजाम दिया… इस खबर के सामने आने के बाद से जहां इलाकाई लोग हैरान हैं तो वहीं इंसानियत शर्मसार हो गई है…
नमस्कार………….. अमेठी जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है… जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला के मुताबिक वो दुर्गा पूजा पंडाल में दर्शन के जगदीशपुर कस्बे गई थी… इसी दुर्गा पूजा पंडाल में अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी भी दर्शन के लिए पहुंची थी… हर तरफ पुलिस ने पहरा लगा रखा था… लेकिन पंडाल से कुछ ही दूरी पर हैवानियत की सारी हदें पार की जा रही थी… एक तरफ देवी की आरती हो रही थी तो वहीं दूसरी तरफ एक मासूम बच्ची को हवस के तले रौंदा जा रहा था… पीड़िता की मां के मुताबिक वो भी दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करने गई थी… इसी बीच पड़ोस में रहने वाला चंद्रदेव उर्फ चंदई उनके पास आया.. और बच्ची को खिलौने दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया… इसी बीच चंदई के जहनो दिल में शैतान जाग गया और उसने सात साल की मासूम बच्ची को पंचायत भवन के पीछे ले जाकर अपनी हवस का शिकार बना डाला… इतना ही नहीं उस हैवान ने मासूम बच्ची को लहू लोहान हालत में वहीं फेंक दिया… और मौके से फरार हो गया…

कई घंटें तक जब बच्ची घर वापस नहीं लौटी तो मां को फिक्र सताने लगी… जब तलाश शुरु की गई तो बच्ची बदहवास हालत में मौक-ए-वारदात पर पड़ी मिली… जिसके बाद आनन फानन मामले की शिकायत पुलिस से की गई… वहीं पुलिस ने संजीदगी दिखाते हुए आरोपी चंदई को गिरफ्तार कर लिया…

पुलिस ने आखिरकार चंदई को गिरफ्तार कर लिया है… और उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाने का दावा किया जा रहा है… लेकिन जिस तरह नवरात्र में एक मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाया गया… वो सभ्य कहे जाने वाले इस समाज के मुंह पर जोर दार तमाचा है… ये खबर हमारे संवाददाता मोहम्मद तौफीक ने कवर की है…

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment