अमेठी में कोरोना के तीसरी लहर से बचने की जोरदार तैयारी !

पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने अपना कहर बरपा रखा है…लेकिन सबसे बुरी खबर तो ये है कि अब देश में तीसरी लहर आने का वक्त हो चला है…ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सीधा असर अमेठी जिले पर ज्यादा पड़ सकता है…क्योंकि अमेठी जिले के ज्यादा तर लोग दुसरे राज्यों या शहरों में काम करते हैं…जिनके वापस लौटने पर संक्रमण का खतरा बढ़ेगा लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इस खतरे का पूरा अंदाजा शायद इसीलिये अब अमेठी जिले में अस्पतालों को तीसरी लहर के लिए तैयार किया जा रहा है…amethi 6045685 835x547 m
कोरोना की दूसरी लहर ने ना जाने कितने ही परिवार को बर्बाद कर दिया… कई घर तो ऐसे में ही जहां सिर्फ एक ही शख्स बचा है बाकि सब दुनिया से रुखसत हो गए…वहीं अगर अमेठी जिले की बात करें तो यहां भी कोरोना अपना खौफनाक चेहरा दिखाया और सैकड़ों लोगों को मौत की नींद सुला दिया…लेकिन अब अमेठी जिले पर कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है…जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने कमर कस ली है…जिले के सीएमओ आशुतोष दुबे ने संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया…इस दौरान उन्होने पूरे सामुदायिक केंद्र को एक बार फिर रेनोवेट करने का आदेश देते हुए घास फूस काटकर फुलवारी तैयार करने का निर्देश दिया है…
आपको बता दे कि सीएमओ ने जिले के चार अस्पतालों को चिन्हित किया है जिसमें कोविड मरीजों के लिए 400 बेड की व्यवस्था की जाएगी…इतना ही नहीं इन अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑक्सीजन कॉसनट्रेटर और दवाओं की व्यवस्था की जा रही है…
जानकारी के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर पहले से भी ज्यादा खतरनाक होगी…और इसका शिकार नौजवानों के साथ साथ मासूम बच्चे भी हो सकते हैं…ऐसे में जरुरी है सभी लोग कोविड गाइड लाइन्स का पालन करें…ताकि तीसरी लहर से अमेठी जिले को ज्यादा नुकसान ना हो.

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment