अमेठी । विकास खण्ड संग्रामपुर मे ब्लाक स्तरीय नन्द बाबा पुरस्कार वितरण समारोह ठेगंहा सहकारी दुग्ध उत्पादन समित पर आयोजित किया है ।इस कार्यक्रम मे अमेठी विधायिका महारानी गरिमा सिंह के हाथो चार दुग्ध किसानों को प्रोत्साहन के रूप मे दिया गया ।यह पुरस्कार उन्ही किसानों को दिया जाता है जो 1500ली देशी गाय का दूध सहकारी दुग्ध समिति के माध्यम से देता हो ।जिससे आज चार विकास खण्डो से चार उत्कृष्ट किसानों को दिया गया ।
जिसमे संग्रामपुर से पूनम देवी पत्नी गया प्रसाद जो दुग्ध समिति ठेंगहा पर दुग्ध उत्पार्जन करती है ।दूसरा जामो विकास खण्ड के ललित कुमार मौर्या पुत्र माता प्रसाद जो रामगंज सूखी की दुग्ध उत्पादन समिति पर दूध देते है । रामनायक बरनवाल पुत्र सियाराम जो दुग्ध समिति गोकुला भादर से आए है वही ओम प्रकाश ओझा पुत्र राम प्रताप ओझा जो विकास खण्ड मुसाफिरखाना के पश्चिम कस्थूनी से है।इसको नन्द बाबा का प्रतीक चिन्ह के साथ 5100रू धनराशि का चेक प्रदान किया गया ।