अयोध्या के रौनाही में चल रहे काइट काम्पिटीशन का कल यानी 17 मार्च को समापन हो गया…इस कॉम्पिटीशन में देश भर की टीमों ने हिस्सा लिया था…जिसमें महज इलाहाबाद और लखनऊ की टीमें ही फाइनल तक पहुंच सकी…फाइनल मैच में लखनऊ की टींम ने इलाहाबाद की पतंग काट कर जीत का खिताब अपने नाम कर लिया…आखिरी पेच काटते ही लखनऊ की टीम में खुशी की लहर दौड़ गई जिसके बाद काइट कॉम्पीटशन के आयोजक हाजी सरफराज खान, हाजी फिरदौस खान, हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर और सुल्तान खान ने विजेता टीम को सम्मानित किया..
नमस्कार मैं हूं मोहम्मद आसिफ दुलार और आप देख रहे हैं न्यूज टाइम नेशन की खास पेशकश…इसस पहले कि हम कुछ बताएं आप इन तस्वीरों को देखिये…
डांस के विजुअल लगाएं..इसकी के साथ वीओ चलेगा…
ये तस्वीरें देखकर आपको इनकी खुशी का बाजाहिर अंदाजा लगा ही गया होगा…ये लोग जीत की खुशी में चूर हैं…वो जीत जिसके लिए इन लोगों ने करीब ढेड़ महीने इंतेजार किया और एक से एक धुरंधरों को पछाड़ कर आखिरी राउंड तक पहुंचे…
डांस के विजुअल लगाएं…
दरअसल ये तस्वीरें आयोध्या जिले के रौनाही की है जहां स्व. हाजी जुबैर खान मोमोरियल आल इंडिया टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था…इस टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी को हुई थी जो कि 17 मार्च तक चला…इस प्रतियोगिता में देश भर की करीब 128 टीमों ने हिस्सा लिया…जिसमें कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, दिल्ली, बनारस और इलाहाबाद समेत कई शहरों की टीमें शामिल थी…कल यानी 17 मार्च लखनऊ और इलाहाबाद की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया…जिसमें लखनऊ की टीम की तरफ से आलोक और इलाहाबाद की टीम की तरफ से वकील ने आखिरी पेंच लड़ाया जिसमें लखनऊ के पतंगबाज आलोक ने इलाहाबाद की पतंग काट कर अपनी जीत दर्ज कराई..
विजुअल लगाएं…
विजेता टीम को प्रतियोगिता के आयोजक हाजी सरफराज खान, हाजी फिरदौस खान, हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर और सुल्तान खान ने अपने हाथों से सम्मानित किया… लखनऊ टीम के कैप्टन मोहम्मद ताबिश को पूरे 70 हजार रुपये का नगद पुरुस्कार और गोल्डन कप देकर सम्मानित किया गया…
विजुअल लगाएं…
टिक टैक-
इसी दौरान न्यूज टाइम नेशन की टीम ने इस प्रतियोगित के आयोजक हाजी सरफराज खान से भी बातचीत की…बातचीत के दौरान हाजी सरफराज खान ने ये ही कहा कि ये तो पहला टूर्नामेंट था…लेकिन अगली बार इससे बड़ा आयोजन करेंगे…
टिक टैक-
टूर्नामेंट के आखिर दिन हाजी सरफराज खान समेत सभी आयोजकों ने दिल्ली से आए मैच के रेफरी कमल किशोर और छोटे लाल कश्यप को भी सम्मानित किया…इसी के साथ टूर्नामेंट के मैनेजमेंट में लगे हुए कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया…