अरविंद केजरीवाल के सियासी गुरु कहे जाने वाले अन्ना हजारे ने उन्हें पत्र लिखा है। इस पत्र में अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल से कहा है कि वह दिल्ली में शराब की दुकानों को बंद कर दें। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने स्वराज पुस्तक में बड़ी-बड़ी बातें की थीं, लेकिन उनके आचरण पर उसका असर नहीं दिख रहा है।
‘दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल हो गया’
इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के दावे के बाद CBI रेड पर सवाल उठाए हैं। अरविंद केजरीवाल ने पूछा “क्या CBI रेड दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए की गई?”
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि “इसका मतलब CBI, ED रेड का शराब नीति और भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं? ये रेड केवल दिल्ली में ‘आप’ की सरकार गिराने के लिए की गईं? जैसे इन्होंने दूसरे राज्यों में किया है। दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल हो गया।” केजरीवाल ने ये आरोप मनीष सीसोदिया के उस दावे के बाद लगाए हैं जिसमें उन्होंने बीजेपी से ऑफर मिलने की बात कही थी।