आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका की मदद को आगे आया भारत, देगा 6670 करोड़ रुपये

भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका इन दिनों बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है। ऐसे में भारत श्रीलंका की मदद को आगे आया है और 6670 करोड़ रुपये से मदद की बात कही है। इसमें 2965 करोड़ की करेंसी अदला-बदली और 3705 करोड़ का डेफर्ड पेमेंट शामिल है। भारतीय हाई कमिशनर गोपाल बागले ने श्रीलंका के सेंट्रल बैंक अजित निवार्ड कबराल से मुलाकात की है और मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत श्रीलंका के साथ मजबूती के साथ खड़ा है।

चीन के कर्ज जाल में फंसे श्रीलंका की मदद करेगा भारत, देगा 6670 करोड़ रुपये-  India Narrative Hindi

भारत श्रीलंका के साथ मजबूती के साथ खड़ा

श्रीलंका स्थित भारतीय हाई कमीशन ने ट्वीट कर बताया है कि इस 6670 करोड़ रुपये में से 3705 करोड़ रुपये के एशियन क्लियरिंग यूनियन समझौते को स्थगित करना और 2965 करोड़ की करेंसी अदला-बदली शामिल है। गोपाल बागले ने कहा है कि ये कदम आर्थिक सुधार और विकास के लिए श्रीलंका के साथ खड़े होने की भारत की मजबूत प्रतिबद्धता के अनुरूप हैं।

बासिल राजपक्षे ने नई दिल्ली से की थी मदद की अपील

बता दें कि श्रीलंका के वित्तमंत्री बासिल राजपक्षे ने दिसंबर 2021 में नई दिल्ली का दौरा किया था और आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका की मदद की अपील की थी। इकॉनमिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि श्रीलंका गंभीर आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे है क्योंकि श्रीलंका को करोड़ों के कर्ज चुकाने हैं। इस कारण से श्रीलंका नए कर्ज के जाल में फंस सकता है।

sri lanka started luxury train service with the help of india

श्रीलंका ने चीन से भी मांगी है मदद

श्रीलंका ने चीन से भी कई करोड़ का कर्ज लिया हुआ है और चीन से भी मदद की अपील की है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि पिछले सप्ताह चीनी विदेश मंत्री वांग यी की कोलंबो यात्रा के दौरान भी श्रीलंका ने चीन से मदद की गुहार लगाई थी।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment