इंडिगो की दिल्ली-पटना फ्लाइट (Indigo Delhi-Patna Flight) में उस समय एक खुशनुमा नजारा देखने को मिला जब विमान के क्रू मेंबर ने भोजपुरी भाषा में यात्रियों का स्वागत और अभिनंदन किया. दरअसल सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमे इंडिगो विमान के कप्तान यात्रियों को भोजपुरी भाषा में संबोधित कर रहे हैं. भोजपुरी में अनाउंसमेंट करते हुये क्रू मेंबर कहते हैं-
”इंडिगो परिवार की ओर से रउरा सब लोगन के हमनी के इंडिगो परिवार में हार्दिक अभिनंदन करतानी जा, स्वागत करत बानी जा. आज थोड़ा हल्का लोड बा, छठ दिवाली के टाईम आ गइल बा, वापस आवें में ज्यादा भीड़ रहता, जाए में थोड़ा कम. भोजपुरी समझ में आवता सब कोई के कि हिन्दी में ट्रांसलेशन करीं. भोजपुरी ठीक बा ? बहुत बढ़िया. बिहार में तो बहुत भाषा बा मगही, मैथिली, ठेठी मगर हमरा के खाली भोजपुरी आवेला”.
इस वीडियो में यात्रियों की तरफ से भी क्रू मेंबर की तारीफ की जा रही है और ऐसा प्रतीत होता है भोजपुरी में अनाउंसमैंट होने पर लोग काफी खुश थे. हालांकि कप्तान ने इस दौरान बिहार की दूसरी भाषाओं का नाम भी लिया. इस तरह की पहल का लोग काफी स्वागत कर रहे हैं. खास तौर पर यूपी-बिहार के लोग दिवाली-छठ में अपने घर लौटने के दौरान विमान में इस तरह भोजपुरी भाषा में संबोधन होने पर काफी खुश हैं.