पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि पाकिस्तान में उनको क़त्ल करने की साज़िश रची जा रही है.
अख़बार जंग के अनुसार शनिवार देर शाम सियालकोट में एक रैली को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने कहा, “मेरे ख़िलाफ़ बंद कमरों के अंदर, मुल्क के अंदर और मुल्क से बाहर एक साज़िश हो रही है. और वो यह चाहते हैं कि इमरान ख़ान की जान ले ली जाए.”
अख़बार के अनुसार इमरान ख़ान ने कहा, “मैंने एक वीडियो रिकॉर्ड कराकर सुरक्षित जगह पर रख ली है. अगर मुझे कुछ हुआ तो वो वीडियो जनता के सामने आ जाएगी. उस वीडियो में मैंने साज़िश करने वाले हर व्यक्ति का नाम लिया है.”
इमरान ख़ान के क़त्ल की साज़िश की जाँच के लिए सरकार तैयार
वहीं, पाकिस्तान के केंद्रीय गृह मंत्री राना सनाउल्लाह ने कहा है कि उनकी सरकार इमरान ख़ान के क़त्ल की साज़िश की जाँच के लिए तैयार है.
गृह मंत्री ने कहा कि इमरान ख़ान के बयान पर सरकार न्यायिक या आधिकारिक जाँच दोनों के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि इमरान ख़ान ने जिन सबूतों के आधार पर यह बात कही है वो तमाम सबूत उन्हें सरकार के हवाले कर देने चाहिए.
हालांकि गृह मंत्री ने यह भी कहा कि इमरान ख़ान का यह बयान भी उनकी सरकार गिराने के पीछे अमेरिकी साज़िश के बयान जैसा फ़र्ज़ी बयान है.
राना सनाउल्लाह ने कहा कि अमेरिकी साज़िश वाला उनका बयान थोड़ा कमज़ोर पड़ गया तो अब उन्होंने उनकी जान को ख़तरा वाला बयान देना शुरू कर दिया है.
‘इमरान ख़ान का बयान सियासी पैंतरेबाज़ी’
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा मोहम्मद आसिफ़ ने भी इमरान ख़ान के बयान को सियासी पैंतरेबाज़ी क़रार दिया है. उन्होंने कहा कि इमरान ख़ान ने जो क़त्ल की साज़िश का बयान दिया है उसका तथ्यों से कोई लेना देना नहीं है.
एक निजी न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में रक्षा मंत्री ने कहा कि इमरान ख़ान ने अपनी जान को ख़तरा वाला जो बयान दिया है ऐसी सियासी पैंतरेबाज़ी पहले भी बहुत लोग कर चुके हैं.
ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा कि इमरान ख़ान कह रहे हैं कि पिछले साल जुलाई से उनके ख़िलाफ़ साज़िश शुरू हो गई थी, तो फिर उन्होंने उस वक़्त क्यों नहीं बोला और उस वक़्त तो वो ख़ुद प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की.