उत्तराखंड के ये होनहार जीन जान से लोगो की मदद में लगे…

देश में हर तरफ कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है…कई ऐसे मामले देखे गए हैं कि जहां संक्रमण के खतरे से परिवार के लोगों ने मरीज का साथ छोड़ दिया…लेकिन कई ऐसे लोग भी है जो दिन रात गरीब, बेसहारा और जरूरतमंदो की मदद में जुटे है…जी हां आज हम आपको एक संस्था और उससे जुड़े लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस महामारी में भी अपनी जान की परवाह ना करते हुए दूसरो की सेवा में जुटे हुए हैं…
पूरे देश मे लॉकडाउन लगा है ऐसे में कई ऐसे लोग का रोजगार बिल्कुल बंद है…जिसकी सीधी मार मिडिल क्लास और दिहाड़ी मजदूरो पर पड़ी है…इन लोगों की हालत ऐसी है कि इन्हें एक वक्त का खाना तक नसीब नहीं हो पा रहा है…ऐसे में बिल्डिंग ड्रीम फाउंडेशन के सदस्यों परेशान लोगों की तकलीफ कम करने का बीड़ा उठाया बिल्डिंग ड्रीम फाउंडेशन की डॉ. शुरभि जायसवाल जो कि गरीब और जरुरत तक राशन के साथ साथ खाना पहुंचा रही है…इनके इस नेक काम में जूही पाण्डेय, हिमांशु पाठक, शशि जदली, और निधिशा के साथ कई और लोग जुड़े हुए हैं…
जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग ड्रीम्स फाउडेशन के सदस्य रोजाना अपनी कार में राशन और खाने का सामान लेकर निकलते हैं और जरुरतमंदों में बांटते हैं ताकि कोई भूखा ना रहे…इतना ही नहीं जब पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी थी उस वक्त भी इस फाउंडेशन के सदस्यों ने मरीजों तक मुफ्त में ऑक्सीजन सिलिंडर और ऑक्सीजन कॉसनट्रेटर पहुंचाया…इनके बेजोड़ मेहनत और मदद की वजह से सैकड़ों लोगों की जान बच सकी… यकीनन बिल्डिंग ड्रीम्स फाउंडेशन इस आपदा में जो काम कर रही है वो काबिले तारिफ है और यहीं वजह है की फाउंडेशन से अब तक कई लोग जुड़ भी चुके है औऱ आगे भी जुड़ रहे है.

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment