North Korea : संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि ऐसा लग रहा है कि उत्तर कोरिया ने अपने यंगब्यन परमाणु रिएक्टर को फिर से शुरू कर दिया है.
ऐसा माना जा रहा है कि इस रिएक्टर में परमाणु हथियारों के लिए प्लूटोनियम तैयार किया जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) को उत्तर कोरिया ने 2009 में देश से बाहर कर दिया था और उसका आकलन केवल सैटेलाइट की तस्वीरों पर ही निर्भर है.
- ईरान: संदिग्ध परमाणु स्थलों पर मिला यूरेनियम लेकिन नहीं मिले जवाब
- जब इसराइली लड़ाकू विमानों ने इराक़ का परमाणु रिएक्टर तबाह किया
North Korea : एजेंसी ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि जुलाई की शुरुआत से ‘रिएक्टर में हुई लगातार गतिविधियों से’ इसके फिर शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं.
एजेंसी का कहना है कि रिएक्टर में जुलाई से कूलिंग वॉटर निकल रहा है जो बताता है कि यह चल रहा है