1st Phase Uttar Pradesh Vidhan Sabha Elections 2022: उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 58 सीटों पर पहले चरण में मतदान जारी है। इन सीटों पर सत्ताधारी बीजेपी की कड़ी परीक्षा मानी जा रही है। दरअसल, जिन 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, 2017 में उनमें से 53 सीटें बीजेपी पर थीं। पहले चरण में योगी सरकार के 9 मंत्री भी मैदान में हैं।
UP Chunav 2022 Phase 1 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. कोरोना के चलते वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने 1 घंटे का समय बढ़ाया है। पहले चरण में 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। आपको बताते की 58 सीटों में से 12 सीटें संवेदनशील हैं। ये सीटें खैरागढ़, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, बाह, छाता, मथुरा, सरधना, मेरठ शहर, छपरौली, बड़ौत, बागपत और कैराना हैं। वही पहले चरण में 898 मोहल्ले और 5535 पोलिंग सेंटर संवेदनशील रखे गए हैं।