एक्सप्रेसवे के बाद एयरपोर्ट्स में भी होगा UP का जलवा…

uttar pradesh will ahead with 5 international aiports after jewar - India  Hindi News - एक्सप्रेसवे के बाद एयरपोर्ट्स में भी होगा UP का जलवा, 5वें  अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का ...

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करने पहुंचेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला राज्य बनने की तरफ कदम बढ़ा देगा। इस एयरपोर्ट की शुरुआत के साथ ही यूपी देश में 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला पहला राज्य बन जाएगा। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। इससे पूर्वी यूपी के जिलों को दुनिया से जोड़ने में आसानी होगी। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या में भी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के काम में तेजी लाने का फैसला लिया है। अब तक राज्य में लखनऊ और वाराणसी हवाई अड्डों को ही अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली थी।

मंगलवार को ही सीएम योगी आदित्यनाथ जेवर के रूही गांव में तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचेंगे। जेवर एयरपोर्ट में कुल 4 हेलिपैड और 5 रनवे बनाए जाएंगे। इस हवाई अड्डे से दिल्ली-एनसीआर के हवाई यात्रियों को सुविधा होगी। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी इससे दबाव कम होगा। 3 हजार किलोमीटर के दायरे में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के निर्माण से इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में उत्तर प्रदेश एक लंबी छलांग लगा लेगा। एक्सप्रेसवे राज्य कहलाने वाले यूपी में बीते कुछ सालों में तेजी से इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स आगे बढ़े हैं।

एक्सप्रेसवे कैपिटल बना उत्तर प्रदेश, तीन चालू और 3 पर चल रहा काम

देश का सबसे बड़ा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भी फिलहाल उत्तर प्रदेश में ही है, जिसका हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। इससे पहले भी यूपी के ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को यह दर्जा हासिल था। फिलहाल यूपी में यमुना एक्सप्रेसवे, लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे चल रहे हैं। इसके अलावा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है। इस तरह राज्य में कुल 6 एक्सप्रेसवे अगले कुछ सालों में हो जाएंगे। यही नहीं दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का भी बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, हापुड़ और मेरठ जैसे जिलों से ही गुजरता है। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के जरिए पहचान हासिल करने वाले महाराष्ट्र में भी फिलहाल तीन ही एक्सप्रेसवे हैं और इस लिहाज से देखें तो यूपी ने गुजरात, हरियाणा, पंजाब जैसे कई समृद्ध राज्यों पर एक्सप्रेसवे के मामले में बढ़त हासिल की है।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment