वैसे तो त्योहारों के सीजन (festive season) में आप भी शॉपिंग (Shopping) करने का प्लान कर रहे होंगे. सबके लिए कुछ न कुछ खरीदना है. कुछ अपने लिए, परिवार और बच्चों के लिए, तो कुछ दोस्तों और जानकारों को गिफ्ट्स देने के लिए. कई लोग घर की सजावट का सामान भी लेना चाहते हैं. अब इतनी सारी चीजें लेनी हैं और जेब भी देखनी हो तो दिमाग में एक ही बात चलने लगती है कि शॉपिंग का कोई अच्छा ऑप्शन मिले, तो उसके लिए एक दिन निकला जाए. कई लोग दोस्तों से भी पूछ चुके होंगे कि कहां जाया जाए? कुछ लोगों ने नेट पर भी सर्च किया होगा.
.
शॉपिंग का असली मजा तभी है, जब आपको चीजें किफायती दाम में मिल जाए. इसलिए आज हम आपको कुछ बड़े शहरों में कि ऐसे अच्छे और सस्ते बाजारों (Best and Cheap Markets) के बारे में बताएंगे जहां से आप शॉपिंग का पूरा मजा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इन खास मार्केट्स के बारे में
दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट
राजधानी दिल्ली (Delhi) में शॉपिंग के वैसे तो कई विकल्प हैं. लेकिन सस्ते बाजारों की बात करें तो यहां स्ट्रीट शॉपिंग से बढ़िया कोई ऑप्शन नहीं है. स्ट्रीट शॉपिंग के ऑप्शन्स वैसे तो दिल्ली में चांदनी चौक, करोल बाग, कमला नगर और सरोजिनी नगर हैं. लेकिन इनमें सरोजिनी नगर (Sarojini Nagar) सबसे बढ़िया ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि यहां आप कम बजट के बावजूद दिल खोलकर शॉपिंग कर सकते हैं.