कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़ी भीड़, बिहार में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

कोरोना पूर्णिमा के मौके पर बिहार में अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना की। दो साल बाद गंगा घाटों पर इतनी भीड़ नजर आई। पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत अन्य शहरों में स्नान के दौरान मेले जैसा माहौल रहा। भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए।

kartik purnima 2022 ganga snan 1667880142

राजधानी पटना में 55 गंगा घाटों पर ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं का सोमवार से ही पटना में जुटना शुरू हो गया था। आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए पटना पहुंचे। उनके आने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। राजधानी के विभिन्न घाटों पर अलसुबह से भीड़ जुटना शुरू हो गई और सूरज उगते ही गंगा स्नान कर लोगों ने पूजा-अर्चना की।

वहीं मठ-मंदिरों में घंटे-घड़ि‍याल बजते रहे। तड़के से शुरू हुए पावन स्नान में शाम तक लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के नदियों में डुबकी लगाने की संभावना है। श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान किया और अर्घ्‍य देकर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment