कार चलाने वालों के लिए आई सबसे जरूरी खबर देखें नए नियम…

navbharat times 1 2

अगर आप गाड़ी या कोई वाहन चलाते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. अब आपको 30 सितंबर से पहले अपनी गाड़ियों पर High Security Registration Plates (HSRP) लगवाना अनिवार्य है. जिन वाहनों पर एचएसआरपी नहीं होगा, उनका भारी भड़कम चालान भी हो सकता है. हालांकि अभी ये सख्ती नोएडा, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में रहेगी.

जानकारी के मुताबिक सरकार ने पहले ही एचएसआरपी लगवाने के आदेश दे दिये थे, इसके लिए लोगों को पर्याप्त समय भी दिया गया. लेकिन अब प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. लोगों को शख्त हिदायत दी गई है कि 30 सितंबर से पहले वाहनों पर एचएसआरपी लगवा लें या उसके लिए रजिस्ट्रेशन कर दें. गाजियाबाद के आरटीओ प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह ने कहा है कि जिन वाहनों के मालिकों ने अभी तक एचएसआरपी नहीं लगवाई है. वे 30 सितंबर तक इसे अनिवार्य रूप से लगवा लें. अगर ऐसा नहीं किया तो उनका चालान हो सकता है.

Exit mobile version