पीलीभीत के बीजेपी सांसद वरुण गांधी आजकल अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर हैं. उन्होंने एक बार फिर ऐसे किसान का वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह अपनी धान के ढेर में आग लगा दिया है. किसान धान नहीं बिकने से बहुत दुखी था. इसको लेकर वरुण गांधी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- ‘उत्तर प्रदेश के किसान समोध सिंह पिछले 15 दिनों से अपनी धान की फसल को बेचने के लिए मंडियों में मारे-मारे फिर रहे थे, जब धान बिका नहीं तो निराश होकर इसमें स्वयं आग लगा दी. इस व्यवस्था ने किसानों को कहां लाकर खड़ा कर दिया है? कृषि नीति पर पुनर्चिंतन आज की सबसे बड़ी जरूरत है.’
गौरतलब है कि आजकल वरुण गांधी बीजेपी सरकार पर ही सवाल उठा रहे हैं. वह बीजेपी से ही सांसद हैं, लेकिन उनके तेवर बता रहे हैं कि वह अपनी ही पार्टी से इन दिनों नाराज चल रहे हैं. इससे पहले भी वरुण गांधी किसानों के मुद्दे पर हमलावर रहे हैं. किसानों के समर्थन में ट्वीट करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का वीडियो भी ट्वीट कर चुके हैं. उन्होंने लिखा था ‘Wise Words From A Big-Hearted Leader…’ यानि कि बड़े दिल वाले नेता के समझदार शब्द… पहले भी वरुण गांधी बार-बार किसानों और स्थानीय नागरिकों के साथ खड़े दिखे हैं. वरुण कई बार किसानों के हक में आवाज बुलंद करते हुए गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ाने, किसानों की बात सुनने की अपील करते रहे हैं.