कुछ दिन और आईसीयू में रहेंगी लता मंगेशकर, अस्पताल के डॉक्टर ने दी हेल्थ अपडेट

लता मंगेशकर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। 8 जनवरी को लता मंगेशकर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था। साथ ही उन्हें निमोनिया भी हो गया था। अस्पताल की ओर से बताया गया कि लता मंगेशकर के लिए सबसे अच्छे डॉक्टर्स की टीम तैयार की गई है। बीते एक हफ्ते से वह अस्पताल में हैं। फैन्स उनके लिए लगातार दुआएं कर रहे हैं। फिलहाल वह आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। अभी उनसे किसी को मिलने की इजाजत नहीं है।

Lata Mangeshkar Health Update : एक हफ्ते से ICU में हैं लता मंगेशकर, अभी  इतने दिन और रहेंगी अस्पताल में | Lata mangeshkar Condition is stable but  singer still admitted in icu kpg

डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन में गायिका

 

अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि अभी उन्हें कुछ और दिन आईसीयू में रखा जाएगा। उनकी हाल पहले जैसी ही है और डॉक्टर इलाज में जुटे हुए हैं। ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने कहा, ‘लता मंगेशकर को अभी देखभाल की जरूरत है, इसलिए उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा। उनकी हालत पहले जैसी ही है। अभी उनसे किसी को मिलने की इजाजत नहीं है।‘

10 से 12 दिन आईसीयू में रहेंगी

 

13 जनवरी को डॉ प्रतीत समदानी ने बताया था कि उनकी सेहत में थोड़ा सुधार देखा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, गायिका को अभी 10 से 12 दिन और आईसीयू में रखा जाएगा।

08 12 2019 lataji

स्वर कोकिला के नाम से मशहूर

1929 में पैदा हुईं लता मंगेशकर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा जा चुका है। वह भारतीय सिनेमा की महान गायिकाओं में से हैं। उन्हें स्वर कोकिला के नाम से जाना जाता है। लता मंगेशकर को पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment