iPhone 12 : त्योहारों का मौसम (Festive Season) चरम पर है. दशहरा निकल गया है और दिवाली (Diwali 2021) आ रही है. ऐसे में ई-कॉमर्स कंपनियां लगातार ऑनलाइन सेल (Diwali Sale) की घोषणा कर रही हैं. इन सेल में लोगों को बड़े डिस्काउंट के साथ मोबाइल से लेकर टीवी, फ्रिज, एसी और अन्य सभी सामान मिल रहे हैं. लेकिन अगर आप भी इस सीजन में ऑनलाइन माध्यम से मोबाइल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार यह खबर पढ़ लीजिये.न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार केरल के एक व्यक्ति ने अमेजन (Amazon) से आईफोन 12 (iPhone12) ऑर्डर किया था. इस फोन के लिए वह बेसब्री से इंतजार कर रहा था. लेकिन उसके घर जो पहुंचा, उसे देखकर वह और उसका परिवार परेशान हो गए. दरसअल उसके घर पहुंचे आईफोन के डिब्बे में फोन की बजाय बर्तन धोने वाला विम बार और एक पांच रुपये का सिक्का निकला.
यह घटना केरल के अलुवा के रहने वाले नूरुल आमीन के साथ हुई. उन्होंने 12 अक्टूबर को अमेजन से 70,900 रुपये का आईफोन 12 ऑर्डर किया था. इसके बाद उन्हें 15 अक्टूबर को यह ऑर्डर रिसीव हुआ.