केसर से ठीक होगी सर्दी खांसी !

कश्मीर गए और केसर ना लिया तो क्या खाक कश्मीर गए.. आपने अक्सर ही लोगो को ये सुनते हुए देखा होगा की भई कश्मीरी केसर की तो बात ही अलग है.. तेज, खुशबूदार और बहुत सारे गुणो से भरपूर्ण.. लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है की आयुर्वेद में केसर का बहुत ही अधिक महत्व बताया गया है.. आज के हमारे इस सेगमेंट मे हम बात करेंगे केसर के कुछ इन्हीं बेजोड़ फायदो की और बताएंगे की कैसे आप इसके इस्तेमाल से कई सारी बीमरियों का इलाज कर सकते है.

b2f2b73e f2c6 406b 802b fda89f6f77cb
आयुर्वेद के अनुसार, केसर का सेवन करना छोटे बच्चों से लेकर बड़ो के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है… आपके शरीर को केसर के इस्तेमाल से ना सिर्फ कई तरह के फायदे मिलते है बल्कि यह कई बीमारियों को शुरु होने से पहले ही खत्म कर देता है… आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन केसर के इस्तेमाल से आप डैंड्रफ यानी की रूसी की परेशानी भी दूर कर सकते है.. डैंड्रफ को हटाने के लिए मरिच, और केशर को समान मात्रा में मिलाकर, तेल में पकाकर इसी तेल को सिर पर मालिश करने से ये परेशानी दूर हो जाती है.. वहीं शरीर में ठंड लगने पर केसर से फायदे लिए जा सकते है.. इसके लिए आपको केशर अगरु, कस्तूरी, इलायची, देवदारु समेत कई अन्य चीजो को अलग-अलग, या एक साथ बारीक पीसकर इसका लेप तैयार करना होगा.. इससे ठंड कम लगती है.. वहीं बच्चों की सर्दी में भी केसर के इस्तेमाल से फायदे लिए जा सकते है…. इसके लिए बस केशर को गर्म दूध के साथ पीसकर छाती पर लेप लगाना होता है… इससे सर्दी ठीक हो जाती है. वहीं घाव को भरने में भी केसर बहुत मदद करता है.. घाव हो गया है, और जल्दी ठीक नहीं हो रहा है, तो केशर के पत्तों को पीसकर घाव पर लगाएं.. इससे घाव जल्दी भर जाता है… इसी के साथ ही ये सर्दी-जुकाम में भी बहुत फायदेमंद होता है… वहीं इससे आंतों के रोग को भी ठीक किया जा सकता है… और तो और ये मूत्र रोगो में भी बहुत फायदेमंद होता है… इसी के साथ ही आप इससे जोड़ों के दर्द में भी फायदा ले सकते है… वहीं हैजा में केसर का इस्तेमाल फायदेमंद होता है… इससे सिर दर्द से भी आराम मिलता हैयय साथ ही पेट दर्द की समस्या भी कम होती है… सबसे बड़ी बात मानसिक रोगियों के लिए भी केसर बहुत फायदेमंद होता है.. साथ ही इससे हृदय रोग से भी छुटकारा मिलता है…
कुल मिलाकर केसर आपकी हर तरह की परेशानी को दूर करने में कारगर होता है.

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment