कोरोना कॉल के 17 महीने बाद खुले प्राथमिक विद्यालय बच्चों को नहीं मिल रहा मिड डे मील …

11 02 2021 10sbl 17 10022021 343 c 2 21356777 0227प्रधान और हेड मास्टर के बीच मध्यान्ह भोजन के लिए चल रही तकरार l

बरेली – कोरोना कॉल के 17 महीने बाद खुले प्राथमिक विद्यालय बच्चों को नहीं मिल रहा मिड डे मील प्रधान और हेड मास्टर के बीच मध्यान्ह भोजन के लिए चल रही तकरार ।मामला तहसील मीरगंज के गाँव पहुँचा वुजुर्ग के प्राथमिक विधालय का है जहां कोरोना काल के 17 महीने बाद जब स्कूल खुले उसके बाद भी यहां बच्चो को मिड डे मील उपलब्ध नही हो पा रहा है खाना बनाने बाली रसोइया मीना देवी ,विधा देवी,पन्ना देवी ने बताया कि स्कूल खुलने के बाद से आज तक विद्यालय में मिड डे मील का खाना नही बना है वह तीनो विद्यालय में रोज आती है और साफ सफाई करके अपनी ड्यूटी लगाकर वापस चली जाती है ।

वही गाँव के प्रधान राजेन्द्र कुमार ने स्कूल के शिक्षको पे निशाना साधते हुए कहा कि स्कूल के हेड मास्टर की लापरवाही की वजह से स्कूल में आज तक मिड डे मील नही बना है हेड मास्टर अपनी बीमारी का बहाना बनाकर मिड डे मील पर ध्यान नही दे रहे है और न ही किसी और को मिड डे मील बनबाने का चार्ज दे रहे है |

विधालय के प्रधानाध्यापक देवनारायण गंगवार ने बताया कि की मैंने मिड डे मील की सामग्री काफी दिन से ला कर रख दी है लेकिन कोटेदार द्वारा राशन न पहुचाने के कारण आज तक विधालय में मिड डे मील नही बन पाया है ।

रसोईया से जब पूछा तो उन्होंने कहा कि वो रोज टाइम से ड्यूटी पर आती है पर खाने की सामग्री नही होने के कारण वो खाना नही बना पाती है ,उन्होंने कहा कि वो पूरे टाइम विद्यालय की साफ सफाई मे लगी रहती है और फिर खाली बैठ जाती है ।

वही इस मामले में जब एबीएसए मीरगंज रचना सिंह ने बात की तो उन्होंने बताया कि लखनऊ से उनके अधिकारी आये हुए है उनके प्रोटोकाल मे उनकी ड्यूटी लगी हुई है ,मामला उनके संज्ञान में आया है कल वो विद्यालय जाएंगी ।

Exit mobile version