सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. आने वाले समय में उत्तर भारत के कई इलाकों में कोहरा भी छाने वाला है. इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) ने अभी से इसकी तैयारी कर ली है. हर साल की तरह जो ज्यादा कोहरा प्रभावित इलाके है वहां के लिए ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. इन ट्रेनों के रद्द रहने की यह अवधि 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रहेगी. इनमें 18 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है और 2 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद़्द किया गया है.
CPRO शशि किरण के अनुसार NWR ने कोहरे को ध्यान में रखते हुए अभी से रद्द रेलों का शेड्यूल तैयार कर लिया है. उत्तर भारत के तमाम इलाके जहां दिसंबर से फरवरी तक कोहरा बना रहता है वहां के लिए ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. रेलवे का मानना है कि घने कोहरे में यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है. NWR हर साल कोहरे के दौरान ट्रेनें रद्द करता आ रहा है. इन ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है. इनमें कुछ ट्रेनों के 90 ट्रिप तक रद्द रहेंगे और कुछ के 26, 13 और 12 ट्रिप रद्द रहेंगे.
1. गाड़ी संख्या 04712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 01.12.2021 से 28.02.2022 तक सहारनपुर स्टेशन तक ही संचालित होगी। यह रेलसेवा सहारनपुर-हरिद्वार के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 04711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 01.12.2021 से 28.02.2022 तक सहारनपुर से संचालित होगी। यह रेलसेवा हरिद्वार-सहारनपुर के बीच आंशिक रद्द रहेगी.