गांजा बेचकर कमाएगा तालिबान, ऑस्ट्रेलिया की कंपनी से डील का दावा; कंपनी का इनकार

गांजा बेचकर कमाएगा तालिबान, ऑस्ट्रेलिया की कंपनी से डील का दावा; कंपनी का इनकार अफगानिस्तान में तालिबान अब गांजा से पैसे कमाने पर योजना बना रहा है। तालिबान ने ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी Cpharm से डील की है। यह डील अफगानिस्तान में गांजा प्रोसेटिंग इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है। अब इस बात की पूरी संभावना है कि तालिबान गांजे के व्यापार को कानूनी मान्याता दे सकता है। ‘Khaama Press’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान के आतंरिक मंत्रालय के प्रवक्ता क्वारी सईद खोस्टी ने कहा कि डील फाइनल हो चुकी है और इसपर कुछ ही दिनों में काम शुरू किया जा सकता है।

खोस्टी ने कहा कि कंपनी तैयार किये गये गांजे का इस्तेमाल चिकित्सकीय उद्देश्य से करेगी और गांजे के लिए हजारों एकड़ भी उपबल्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गांजे का उत्पादन और उसके संरक्षण को लेकर Cpharm से कानूनी डील होगी। हालांकि, इधर Cpharm ने तालिबान के साथ गांजे को लेकर कोई करार नहीं हुआ है। कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसमें अपनी संलिप्ता से इनकार कर दिया है।

119696117 mediaitem119596242

Cpharma की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है, ‘हमें मीडिया से जानकारी मिली है कि हमारी कंपनी तालिबान के साथ गांजे को एक क्रीम में इस्तेमाल करने की किसी तरह की डील में शामिल है। हमसे दुनिया कि कई मीडिया संस्थानों ने इस संबंध में संपर्क किया है।’ कंपनी की तरफ से आगे कहा गया है कि वो ना तो कोई चीज बनाएंगे और ना ही किसी चीज की सप्लाई करेंगे।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment