गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस की पैंट्री कार में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित, फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद

गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस में शनिवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेस ट्रेन की पैंट्री कार में सुबह करीब 10:30 बजे आग लग गई। रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, नंदुरबार कंट्रोल रूम ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन महाराष्ट्र के नंदुरबार रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर दी थी। सूचना के बाद पैंट्री कार को अलग कर दिया गया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। अधिकारियों के मुताबिक, दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि आग का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।

Fire In Pantry Car Of Gandhidham-puri Express, Fire Brigade Present At  Nandurbar Station - बड़ा हादसा: गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस की पैंट्री कार में लगी  आग, सभी यात्री सुरक्षित, फायर ...

पश्चिमी रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद तुरंत मेडिकल टीम व पैरामेडिकल स्टाफ को मौके पर भेजा गया। जिस ट्रेन में यह हादसा हुआ उसमें 22 कोच शामिल थे, जिसमें 13वां कोच पैंट्री कार का था। अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment