गुजरात में ओवैसी से ज्यादा भाजपा को चाहते हैं मुसलमान, सर्वे ने चौंकाया; AAP-कांग्रेस का क्या हाल

गुजरात में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच सिसासी घमासान का अंजाम क्या होगा यह 8 दिसंबर को ही साफ होगा। फिलहाल सर्वे एजेंसियां जनता का मूड भांपने में जुटी हैं। गुजरात की 282 सीटों में से 117 पर 10 फीसदी से अधिक मुस्लिम वोटर्स हैं। ऐसे में मुसलमान वोटर्स चुनावी नतीजों के लिए बेहद अहम हैं। एबीपी न्यूज और सी-वोटर ने साप्ताहिक सर्वे के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की है कि किस दल को कितने मुस्लिम वोट दे सकते हैं।

Gujarat Elections 2022: Whom will Muslims vote for? Will Owaisi be shocked?  - Gujarat Elections 2022: गुजरात चुनाव में मुसलमान किसे देंगे वोट? क्या  ओवैसी को लगेगा झटका? | Editorji Hindi

सर्वे के नतीजे काफी चौंकाने वाले हैं। अब तक मुसलमानों के वोटों पर करीब 80 फीसदी तक कब्जा जमाती रही कांग्रेस को काफी नुकसान होता दिख रहा है। ‘आप’ और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम की एंट्री ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। सर्वे में कांग्रेस को 47 फीसदी मुसलमानों के वोट मिलने की भविष्यवाणी की गई है तो दूसरे नंबर पर ‘आप’ रह सकती है। पहली बार गुजरात में सभी सीटों पर लड़ रही अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली पार्टी ‘आप’ को 25 फीसदी मुस्लिम वोट मिलने का अनुमान जताया गया है।

ओवैसी से आगे भाजपा
सर्वे में एक और दिलचस्प बात यह सामने आई है कि भाजपा को करीब 19 फीसदी मुसलमान वोट दे सकते हैं। इससे भी बड़ी बात यह है कि खुद को मुसलमानों के सबसे बड़े पैरोकार कहने वाले ओवैसी को अधिक सफलता मिलती नहीं दिख रही है। करीब तीन दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही एआईएमआईएम को 9 फीसदी मुसलमान वोट दे सकते हैं।

ओवैसी कितना बड़ा फैक्टर?
सर्वे में यह भी पूछा गया कि गुजरात में ओवैसी को कितना बड़ा फैक्टर मानते हैं? 44 फीसदी लोगों ने कहा कि वह बहुत बड़ा फैक्टर साबित होंगे। वहीं, 25 फीसदी लोगों ने कहा कि कम बड़ा फैक्टर होंगे। वहीं, 31 फीसदी लोगों ने कहा कि वह ओवैसी को गुजरात में कोई फैक्टर नहीं मानते हैं।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment