जालौन में बस में लगी आग ,बस ड्राइवर ने के बस से कूद कर बचाई जान.

जालौन में बस में आग लगने से रास्ते हुए जाम, आग लगने के बाद दोनो रोड के साइड वाहनों का काम लगा। काफी देर तक जलती रही बस.

जालौन में बस में आग लगने से मचा हड़कंप बारात ले जा रही बस में लगी आग मध्यप्रदेश से बारात लेके आ रही थी बस, बड़ा हादसा टला जब आग लगी तो बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था जिससे एक बड़ा हादसा टल गया, परिचालक के साथ तीन चार यात्री थी जिन्होंने बस से कूद कर बची अपनी अपनी जान, बस में आग लगने के बाद दोनो साइड रोड हुई जाम ,सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल को।

जालौन के माधौगढ़ थाना के अंदर रामपुर रोड पर मिहोनी के निकट सोमवार को शाम 3:00 बजे शिवकुमार सिंह की प्राइवेट यात्री बस नंबर MP30P0176 में चलते चलते अचानक आग लग गई। सोमवार शाम 3:00 बजे ये बर माधौगढ़से रामपुर की तरफ जा रही थी जिसमे अचानक मिहोंनी के पास आग लग गई, ड्राइवर ने अपने दिमाग का इस्तिमल करते हुए बस को साइड में लगाया और खुद कूद कर बाहर हो गया और उसने सवार लोगो को उतारने को कहा।

फायर ब्रिगेड ने पाया अगपर काबू ,रामपुर के निकट ग्राम टीहर के बारात ले जाते टाइम हुआ हादसा ,हादसे के समय बस चलते टाइम बस में केवल पांच ही लोग थे । सूचना पाते ही माधौगढ़ कोतवाली से पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। इस घटना से किसी जान माल का नुकसान नही हुआ। इस घटना में केवल आर्थिक निक्सन हुआ और किसी अन्य प्रकार की हानि नहीं हुई।

Deepak

I am a passionate blogger. Having two years of dedicated blogging experience, Deepak Prajapati has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment