आधिकारिक तौर पर जिले में अब तक 111 डेंगू के मरीजो की पुष्टि हो चुकी है। इसके साथ ही जिलो में करीब 1400 से ज्यादा संदिग्ध मरीज की पहचान भी हो चुकी है फिलहल जिला और मंडलीय चिकित्सालय के अलावा बीएचयू के सर सूंदर लाल अस्पताल में मरीजो का इलाज किया जा रहा है । हालांकि मंडलीय अस्पताल में डॉक्टरों की कमी भी है जिसके चलते मरीजो का ठीक से इलाज नही मिल पा रहा है डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजो ने यह भी आरोप लगाया कि डॉक्टर समय पर आते भी नही है।
वही मंडलीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रसन्न कुमार ने बताया कि अस्पताल में दो डेंगू वार्ड बनाए गए हैं और दवा भी पर्याप्त है इसके लिए अभी 2 फिजीशियन हमारे पास है चिकित्सक की थोड़ी कमी जरूर है लेकिन इसके लिए भी प्रशासन से मांग की गई है जल्दी और चिकित्सक मेरे पास आ जाएंगे ।
वही मंडलीय अस्पताल में इलाज करा रहे परिजन का आरोप है कि भर्ती मरीजों का इलाज सही से नहीं किया जा रहा है जब से मरीज को भर्ती किया है तब से डॉक्टर भी नहीं आ रहे हैं जब भी डॉक्टरों को देखने की बात करते हैं तो सिर्फ आश्वासन दिया जाता है कि डॉक्टर साहब आ रहे हैं ।