Happy Birthday Juhi Chawla: जूही चावला (Juhi Chawla) का नाम सुनते ही खिलखिलाता हुआ एक ऐसा खूबसूरत चेहरा जेहन में उभरता है जिस पर बढ़ती उम्र की कोई शिकन नहीं दिखती है. जूही ने 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. इतना ही नहीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया और बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड जीता था. ब्यूटी पीजेंट में सफलता पाने के बाद जूही ने बॉलीवुड का रुख किया. जूही ने 1987 में फिल्म ‘सल्तनत’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया लेकिन दूसरी फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ ऐसी सफल हुई कि जूही को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया.
जूही चावला (Juhi Chawla) ने शानदारी अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बनाया है. जूही ने अपने फिल्मी करियर में अलग-अलग तरह की भूमिकाएं की हैं. चुलबुली, कॉमेडियन, मासूमियत, रोमांटिक,गंभीर हर किरदार में जूही छा गईं. जूही ने यूं तो कई एक्टर्स के साथ काम किया लेकिन इनकी जोड़ी आमिर खान (Aamir Khan) , शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ अधिक पसंद की गई. 13 नवंबर 1967 में पंजाब में पैदा हुईं जूही की खूबसूरती 50 बसंत पार कर लेने के बावजूद बरकरार है. जूही आज अपना 54वां जन्मदिन (Happy Birthday Juhi Chawla) मना रहीं हैं तो चलिए जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
जूही चावला का नाम सुनते ही खिलखिलाता हुआ एक ऐसा खूबसूरत चेहरा जेहन में उभरता है जिस पर बढ़ती उम्र की कोई शिकन नहीं दिखती है. जूही ने 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. इतना ही नहीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया और बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड जीता था. ब्यूटी पीजेंट में सफलता पाने के बाद जूही ने बॉलीवुड का रुख किया.
जूही ने 1987 में फिल्म ‘सल्तनत’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया लेकिन दूसरी फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ ऐसी सफल हुई कि जूही को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया. 90 के दशक में जूही की शालीन और मासूम अदायगी ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था. आमिर खान (Aamir Khan) के साथ इस फिल्म में दोनों की जोड़ी ने कयामत ढा दिया था.