झाँसी के तेज तर्रार एसपी शिवहरि मीणा के बोल सुनकर यकीनन सभी के अंदर ये उम्मीद जरूर जग गई है की जिले में हो रहें त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनावो में कोई गड़बड़ी नहीं होगी और नतीजे बेहतर निकल कर सामने आएंगे.. जी हां झांसी में हो रहें उपचुनावो में की गई तैयारियों को लेकर लगभग हर कोई खुश है….जिसमें सबसे अहम भूमिक जिले के कप्तान शिव हरि मीणा की है…
जनपद में 12 जून यानी आज पंचायत निर्वाचन उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरु हो गई है.. जिसकी मतगणना 14 जून को सम्पन्न की जाएगी… कोरोना के बीच शुरु हुए उपचुनावो के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रो पर कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है… जिसके तहत मतदान केंद्रो पर तैनात सभी अधिकारियों को पहले ही निर्देशित किया गया है की किसी भी तरह की कोई लापरवाही ना बरती जाए… आपको बता दे की झांसी के विकासखंड बबीना, बड़ागांव, मोंठ, चिरगांव, मऊरानीपुर, बंगरा और गुरसरायं में 43 ग्राम पंचायतों में 56 मतदान केंद्र बनाए गए है.. इसमें बबीना में 4 सदस्य ग्राम पंचायत का मतदान चल रहा है.. तो वहीं विकासखंड बड़ागांव में 7 सदस्य ग्राम पंचायत, इसी के साथ ही विकास खंड मोंठ में 31 सदस्य ग्राम पंचायत सदस्यो के लिए वोट डाले जा रहें है.. इस लिस्ट में विकासखंड चिरगांव में 27 सदस्य ग्राम पंचायत, विकासखंड मऊरानीपुर में 26 सदस्य ग्राम पंचायत, विकासखंड बंगरा में 22 सदस्य ग्राम पंचायत समेत देवरीसिंह पुरा में प्रधान ग्राम पंचायत के साथ ही ग्राम कचनेव में सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए मतदान किया जा रहा है…. कुल मिलाकर जिले में करीब 118 सदस्य ग्राम पंचायत और 2 प्रधान ग्राम पंचायत, 1 सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए मतदान प्रक्रिया चल रही है… इस पूरी प्रक्रिया को अपने अंजाम तक पहुंचाने के लिए मतदाताओं के साथ ही पुलिस टीम और अन्य अधिकारियों ने अपनी कमर कस ली है.. जिलाधिकारी आंद्रा वामसी औऱ एसपी शिवहरी मीणा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया की मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए कई सारी व्यवस्थाएं की गई है..
वहीं एसपी शिवहरी मीणा ने भी बताया की उप चुनाव को भी मुख्य चुनाव की तरह सम्पन्न कराया जा रहा है, हर बूथ पर पांच-पांच लोग लगाये गये हैं एक इसपेकटर के साथ चार कॉन्स्टेबल इसके अलावा अन्य फोर्स भी लगाई गई है…
वहीं दूसरी ओर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव और पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह ने भी जिले के अन्य मतदान स्थलों का निरीक्षण किया.