टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता की जीत हासिल कर अयोध्या पहुंचे बच्चों का समाजवादी पार्टी के नेताओं ने स्वागत किया।

cricket

जनपद अयोध्या से आगरा टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने गये 24 बच्चों ने टूर्नामेंट में प्रथम स्थान पाकर जीत हासिल कर जिले का मान बढ़ाया।जीत हासिल करने के बाद अयोध्या लौटने पर समाजसेवी गोताखोर भगवानदीन निषाद व प्रदीप निषाद व समाजवादी पार्टी के नेताओ में महिला प्रकोष्ठ की महानगर अध्यक्ष व प्रवीण राठौर के नेतृत्व में फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर आगरा से टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जीतकर आने पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर 24 बच्चो का माला पहना कर स्वागत किया व बच्चों को मेडल व मिष्ठान बाट कर बधाई दिया।

10

क्रिकेट टूर्नामेंट के कोच रमेंद्र सिंह ने बताया कि अयोध्या से आगरा 25वीं नेशनल जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट की टीम वा 28 वी जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम की क्रिकेट चैंपियनशिप मैच खेलने आगरा खेलने गई थी। जो आठ दिवसीय टूर्नामेंट थी। इस टूर्नामेंट में दो टीमें 12,12 की गई थी। जिसमे 25वी सब जूनियर नेशनल व 28वी जूनियर नेशनल टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत हासिल कर अयोध्या जनपद का नाम रोशन किया है इसकी बधाई भगवानदीन निषाद ने बच्चों को दी। वही समाजवादी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की महानगर अध्यक्ष सरोज यादव ने अयोध्या से आगरा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने गए 24 बच्चों जो जीत करके अयोध्या का मान बढ़ाया है उनको मेडल पहनाकर माल्यार्पण कर मिष्ठान बैठकर बच्चों को बधाई दी और आगे भी नेशनल खेल में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। स्वागत सम्मान में समाजवादी पार्टी के भगवानदीन निषाद प्रदीप निषाद प्रवीण राठौर रामधन निषाद सरोज यादव महानगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जगदीश यादव सूरज कोरी रतन यादव आदि दर्जनों समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद रहे।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment