दबाव में हैं अजय मिश्रा टेनी! इस्तीफे की मांग के बीच कार्यक्रम में नहीं पहुंचे, मुख्य अतिथि के तौर पर था बुलावा

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर विपक्ष के निशाने पर चल रहे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी सोमवार को सशस्त्र सीमा बल के आयोजन में नहीं पहुंचे। उन्हें एसएसबी के 58वें स्थापना दिवस में आमंत्रित किया गया था, लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में न जाने का फैसला लिया। टेनी इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर जाने वाले थे।

Lakhimpur Kheri Case: SIT रिपोर्ट पर पूछा सवाल तो पत्रकारों पर भड़क उठे  केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा, हड़काते हुए बोले- दिमाग खराब है क्या बे! - The  Financial Express

लेकिन इस आयोजन में उनकी बजाय साथी मंत्री निसिथ प्रमाणिक पहुंचे। हालांकि आयोजन में मीडिया की एंट्री पर रोक थी। इसलिए उनकी प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि कुछ जरूरी काम के चलते टेनी इवेंट में नहीं आ सके।

हालांकि होम मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने इस बारे में कुछ भी विस्तार से बोलने से इनकार कर दिया। विपक्ष की ओर से लगातार संसद के दोनों सदनों में टेनी के इस्तीफे की मांग पर हंगामा जारी है। अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र पर लखीमपुर खीरी कांड में हत्या के प्रयास का मामला चल रहा है। आरोप है कि आशीष मिश्रा और उसके साथियों ने अपनी कार से आंदोलनकारी 4 किसानों और एक पत्रकार को कुचल दिया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद किसानों की भीड़ के हमले में 3 भाजपा कार्यकर्ताओं की भी मौत हो गई थी।

हाल ही में इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट दी थी। इसमें कहा गया था कि यह कोई आकस्मिक घटना नहीं थी बल्कि पहले से रची गई साजिश थी। एसआईटी की रिपोर्ट के बाद से ही विपक्ष के हमले सरकार पर तेज हो गए हैं और अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मागं की जा रही है। यही नहीं बीते सप्ताह लखीमपुर खीरी में ही एक कार्यक्रम के दौरान इस मामले को लेकर पत्रकारों के सवाल पर टेनी भड़क गए थे। उन्होंने पत्रकारों पर ही भड़कते हुए गालियां दे डाली थीं और कहा था कि आप लोगों के चलते ही आज एक बेकसूर को गुनहगार बताया जा रहा है।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment