दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड्स में इन सितारों ने मारी बाजी,’शेरशाह’ बनी बेस्ट फिल्म

फिल्म इंडस्ट्री में काम को सम्मानित करने के लिए हर साल दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स (Dadasaheb Falke International Film Festival Awards) का आयोजन किया जाता है। जिसमें कलाकारों के काम की तारीफ की जाती है और उन्हें सम्मानित करते हैं. रविवार को मुंबई में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टविल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। जहां पर आशा पारेक (Asha Parekh), लारा दत्ता (Lara Dutta), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), अहान शेट्टी, सान्या मल्होत्रा सहित कई कलाकार पहुंचे थे। कई कलाकारों को उनके योगदान के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. आइए आपको बताते हैं किस कलाकार ने कौन सा अवॉर्ड जीता और कौन सी फिल्म बेस्ट साबित हुई।

आपको बता दे कि फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन योगदान के लिए आशा पारेक को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को 83 के लिए बेस्ट एक्टर और कृति सेनन (Kriti Sanon) को मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया।

दादा साहब फाल्के अवॉर्ड्स में इन कलाकारों को मिला अवॉर्ड, यहां देखिए पूरी विनर लिस्ट

बेस्ट फिल्म- शेरशाह
बेस्ट एक्टर- रणवीर सिंह
बेस्ट एक्ट्रेस- कृति सेनन
बेस्ट डेब्यू- अहान शेट्टी
फिल्म ऑफ द ईयर- पुष्पा द राइज
बेस्ट वेब सीरीज- कैंडी
बेस्ट एक्टर इन वेब सीरीज- मनोज बाजपेयी
बेस्ट एक्ट्रेस इन वेब सीरीज- रवीना टंडन
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- विशाल मिश्रा
बेस्ट प्लेटबैक सिंगर फीमेल-कनिका कपूर
बेस्ट शॉर्ट फिल्म- पाउली
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- अनादर राउंड
बेस्ट डायरेक्टर- केन घोष
बेस्ट सिनेमैटोग्राफर- जयाकृष्ण गुममड़ी
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- सतीश कौशिक
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल- लारा दत्ता
बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल- आयुष शर्मा
पीपल्स च्वाइस बेस्ट एक्टर- अभिमन्यु दासानी
पीपल्स च्वाइस बेस्ट एक्ट्रेस- राधिका मदान
टेलिविजन सीरियल ऑफ द ईयर- अनुपमा
बेस्ट एक्टर टीवी- शाहीर शेख
बेस्ट एक्ट्रेस टीवी- श्रद्धा आर्या
मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर टीवी सीरियल- धीरज धूपर
मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस टीवी सीरियल- रुपाली गांगुली
क्रिटिक बेस्ट फिल्म- सरदार उधम
क्रिटिक बेस्ट एक्टर- सिद्धार्थ मल्होत्रा
क्रिटिक बेस्ट एक्ट्रेस- कियारा आडवाणी

जहा इस अवॉर्ड नाइट में लकी अली ने ओ सनम गाने पर परफॉर्म भी किया और हमेशा की तरह हर कोई उनकी परफॉर्मेंस में खो गया था।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment