दिग्गज नेता छोड़ रहे कांग्रेस का हाथ, ऐसे में प्रियंका गांधी की कैसे होगी 32 साल बाद ‘घर वापसी’?

ffKTvW8A 400x400 fWKVWg7

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) यूपी में लगातार सक्रिय हैं. प्रियंका चुनाव से पहले रोज नई नई घोषणाएं कर रही हैं. अपनी घोषणाओं के जरिए प्रियंका यूपी के हर वर्ग को साधने का प्रयास कर रही हैं. किसान, युवा, महिला आदि सबको लेकर लगातार वादे कर रही हैं. प्रियंका की इतनी मेहनत के पीछे लक्ष्य सिर्फ एक है कि 1989 के बाद कांग्रेस की खोई जमीन को वापस पाना. लेकिन सवाल यही है कि इतनी मेहनत और वादों के बाद अपने नेताओं को पार्टी में रोकने में नाकाम प्रियंका क्या जनता को जोड़ने में कामयाब हो पाएगी.

1989 के बाद से ही कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर है. यूपी में सत्ता वापसी के लिए प्रियंका लगातार यूपी के दौरे कर रही है. प्रतिज्ञा यात्राओं के ज़रिए कांग्रेस नेता प्रदेशभर में जनता के बीच जाकर अपनी बात रख रहे हैं. प्रतिज्ञा यात्रा की शुरूआत में प्रियंका ने 7 प्रतिज्ञाएं (घोषणाएं) ली. 40% टिकट विधानसभा चुनाव में महिलाओं को, 20 लाख सरकारी रोजगार, किसानों की कर्ज माफी, गेंहू-धान का समर्थन मूल्य 2500 और गन्ने का 400, गरीब परिवारों को 25 हजार, बिजली बिल आधा, छात्राओं को स्कूटी व मोबाइल इसके अलावा सोमवार को उन्होंने 10 लाख तक का इलाज मुफ्त देने की घोषणा की.अब देखना ये है कि उनके वायदे का असर मतदाताओं पर कितना पड़ेगा.

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment