दिल्ली में चार फीसदी से भी नीचे आई कोरोना की संक्रमण दर, बीते 24 घंटे में 2272 लोग मिले संक्रमित

दिल्ली में चार फीसदी से भी कोरोना की संक्रमण दर नीचे आई है। पिछले एक दिन में 2272 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 4166 मरीजों को छुट्टी मिली है। वहीं 20 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक दिन में 59036 सैंपल की जांच में 3.85 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे पहले 31 दिसंबर को चार फीसदी से कम संक्रमण दर दर्ज की गई थी।

इसी के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18,40,919 हुई है हजनमें 18,03,251 मरीज ठीक भी हुए हैं लेकिन 25952 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 11716 हुई है। इनमें से 8170 मरीज घरों में उपचाराधीन हैं। वहीं 136 मरीजों का इलाज कोविड निगरानी केंद्र में चल रहा है।

वहीं पांच मरीजों को कोविड स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। इसके साथ साथ अस्पतालों में 1200 मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें से 460 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। वहीं 398 मरीजों को ऑक्सीजन थैरेपी दी जा रही है। इनमें से 94 मरीजों की हालत गंभीर है जिनका उपचार वेंटिलेटर सपोर्ट पर चल रहा है। इसके अलावा दिल्ली में कोरोना टीकाकरण भी 1.24 करोड़ पार हुआ है।

ओमिक्रॉन के कारण 92 फीसदी मौतें
दिल्ली में कोरोना की पांचवीं लहर के दौरान 92 फीसदी मौत ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से हुई हैं। कल जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में .यह जानकारी मिली है। अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार जिन रोगियों की कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली में मौत हुई उनमें से 92 फीसदी  में ओमिक्रॉन मिला है।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment