दुनिया के ये 28 देश नहीं मानते इजरायल का अस्तित्व, पाकिस्तान वालों का तो जाना ही मना

इजरायल और हमास के बीच इन दिनों भीषण युद्ध जारी है, जिसमें करीब ढाई हजार लोग अब तक मारे जा चुके हैं। इजरायल का जिक्र आते ही दुनिया के तमाम मुस्लिम देश आक्रामक हो जाते हैं और इसकी वजह फिलिस्तीन है। मुस्लिम देशों का मानना है कि फिलिस्तीन की धरती पर इजरायल का अवैध कब्जा है और उसे मुक्त किए बिना शांति नहीं हो सकती। यही वजह है कि पाकिस्तान, सीरिया, मिस्र और लेबनान जैसे कई देशों ने हमास के बर्बर हमले तक का समर्थन कर दिया है। इस्लामिक देशों और इजरायल के बीच दुश्मनी कितनी गहरी है, इसे इस तथ्य से भी समझ सकते हैं कि 28 देश ऐसे हैं, जो उसे मान्यता ही नहीं देते।

Web Craftsmen

Leave a Comment