धोबैनिया पहाड़ी नाले के उफान से सैकड़ों बीघा कृषि योग्य भूमि तबाह

25 04 2019 24brk 31 19165232 03711
 

हर्रैय्या सतघरवा तराई क्षेत्र में लगातार बरसात से धोबैनिया,जमधरा,कचनी पहाड़ी नालो में उफान आने से विकास खंड हर्रैय्या सतघरवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत धामपुर मजरे गोटटुटवा गांव के पूरब करीब 200 मीटर दूरी पर स्थित धोबैनिया पहाड़ी नाला के कटान से किसानों के खड़े फसल धान गन्ना एवं सागौन टांगिया तबाह।

05 09 2018 4sdr 0530 c 1 18389652 223054

ग्रामीण राजाराम,सीताराम ,कपिलदेव,सत्यदेव,प्रमोद
राजेंद्र तिवारी,अर्जुन तिवारी,राम अभिलाक आदि किसानों ने शासन प्रशासन से सैकड़ों बीघे कृषि योग्य भूमि कटान से बचाने के लिए जिला अधिकारी को पत्र भेजकर मांग किया है। बलरामपुर एस डी एम सदर अरूण कुमार गौड़ ने बताया कि सूचना मिली है मौके पर हल्का लेखपाल को भेजकर क्षति का आंकलन कर अहेतुक राशि दिलाया जाएगा।

unnamed 1

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment