पाक पीएम की आलोचना 1984 ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ी को पड़ी भारी, लगा प्रतिबंध

एक पूर्व हॉकी खिलाड़ी को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की आलोचना भारी पड़ गई। 1984 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के सदस्य राशिल अल हसन पर 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। पाक के खेल अधिकारियों ने यह फैसला लिया है। राशिद का कहना है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर इमरान खान के खिलाफा आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।

पाक के अखबार डॉन के अनुसार 62 वर्षीय राशिद ने आरोपों को आधारहीन बताया। वह प्रतिबंध के फैसलों के खिलाफ अदालत में जाने पर भी जाने पर विचार कर रहे हैं। दरअसल राशिद ने हॉकी के स्तर में गिरावट को लेकर पीएम पर हमला बोला था। जिसके बाद पाक हॉकी महासंघ ने उन्हें दस साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया।

राशिद ने इस मामले को लेकर बताया कि उन्हों सोशल मीडिया पर पीएम का हमेशा सम्मान किया। उन्होंने व्हाट्सऐप ग्रुप पर बस इतना लिखा कि इमरान खान ने कहा था कि वे हॉकी को सही रास्ते पर लाएंगे लेकिन बीते तीन सालों में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। उनका कहना है कि पीएम के खिलाफ किसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment