पेट्रोल-डीजल पर तीसरे दिन आम आदमी को मिली राहत, जानिए आपके शहर में कीमत

इन दिनों लगातार महंगे हो रहे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज तीसरे दिन राहत की खबर मिली है। बता दें कि फरवरी के महीने में पेट्रोल 3.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.01 रुपये महंगा हो चुका है। बीते शनिवार को ही यह 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था।

मंगलवार को भी पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 91.19 रुपये पर स्थिर रहे। वहीं डीजल की कीमत भी 81.47 रुपये प्रति लीटर के भाव पर तय हुईं।

943438 petrol pump 01

देश के अन्य महानगरों की बता करें तो

फरवरी महीने के दौरान पेट्रोल के दाम में 14 दिन बढ़ोतरी हुई है। उससे यह 03.87 रुपये महंगा हो गया है। वहीं इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो 25 बार बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल 7.36 रुपये महंगा हो चुका है। पेट्रोल के साथ-साथ डीजल भी आसमान में पहुंच गया है।

Exit mobile version