पेट्रोल-डीजल पर महंगाई की मार, लगातार चौथे दिन बढ़े दाम

4db55e10 d95c 4ac2 8269 b2665f8c6b52

महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों को आज फिर झटका लगा है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने आज (30 October) एकबार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा कर दिया है।

आज लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है।  पिछले 4 दिनों में ही दोनों ईंधनों के दाम 1.40 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं। इस महीने में अब तक पेट्रोल 7.35 रुपए प्रति लीटर और डीजल 7.95 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

 

petrol pumps1 02 1493715737

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम (Petrol Price) में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है जबकि डीजल के दाम (Diesel Price) में  भी आज 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।  देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर असर डाल रहे हैं।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment