महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों को आज फिर झटका लगा है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने आज (30 October) एकबार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा कर दिया है।
आज लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। पिछले 4 दिनों में ही दोनों ईंधनों के दाम 1.40 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं। इस महीने में अब तक पेट्रोल 7.35 रुपए प्रति लीटर और डीजल 7.95 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम (Petrol Price) में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है जबकि डीजल के दाम (Diesel Price) में भी आज 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर असर डाल रहे हैं।