प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम अल्पसंख्यकों के लिये वरदान:सदर विधायिक अनुपमा जयसवाल

WhatsApp Image 2021 10 01 at 10.03.30 AM

भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय लखनऊ द्वारा बहराइच जिले की कैसरगंज तहसील में ग्रामीण पत्रकारों के लिये ‘’वार्तालाप’’ कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि गौरव वर्मा,सदर विधायिका अनुपमा जयसवाल और पीआईबी एवं दूरदर्शन के एडीजी आर.पी.सरोज ने शिरकत की। कार्यक्रम में एसडीएम महेश कैथल, मुख्य चिकित्साधिकारी सतीश सिंह ,उप-निदेशक-कृषि टी.पी.शाही, ,विनय सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी ,रामबरन वर्मा (आज तक )विनय कुमार सिंह(राष्ट्रीय सहारा) ,संतोष शुक्ला (रेडियो जाकी बागेश्वरी एफ एम)आदि ने अपने विचार व्यकत किये।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सदर विधायिका अनुपमा जयसवाल ने कहा कि आजादी का अमृत महोतस्व कार्यक्रम भारत सरकार के द्वारा एक अच्छी पहल है।उन्होंने कहा कि अगर हम आज इस कार्य़शाला में स्वतंत्र रुप से बैठे है तो इसके लिये उन क्रांतिकारियों का गुणगान आवश्यक है जिन्होंने आजादी के लिये अपनी जान तक दे दी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का अल्पसंख्यको के कल्याण के लिये 15 सूत्रीय कार्यक्रम अल्पसंख्यकों के लिये वरदान है। 15 सूत्री कार्यक्रम में एकीकृत बाल विकास सेवाओं की समुचित व्यवस्था,विद्दालयी शिक्षा की उपलब्धता को सुधारना सर्व शिक्षा अभियान ,कस्तूरबा गांधी बालिका योजना आदि योजनाओं से अल्पसंख्यकों का उत्थान हो रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार कि योजनाये बिना किसी भेदभाव के सभी के लिये हैं और जिले में मिशन मोड में लागू की जा रही है।

WhatsApp Image 2021 10 01 at 10.03.31 AM
उतर प्रदेश के सहकारिता मंत्री प्रतिनिधि गौरव वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व पर भारत सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण मीडिया कार्यशाला लोगो को जागरुक करने के लिये सहायक है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से कोई भी गरीब अब भूखे पेट नहीं सोता है और कोरोना के समय में यह योजना वरदान साबित हुयी है।

दूरदर्शन और पीआईबी के एडीजी आर.पी.सरोज ने सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा चलाया जा रही है ‘’पत्रकार कल्याण योजना’’ से पत्रकारों को अवगत कराया जिसके अंतर्गत यदि किसी पत्रकार की कोविड-19,दुर्घटना या बीमारी से मृत्यु हो जाती है तो उसे सरकार द्वारा पांच लाख रुपये तक की आर्थिक मदद दी जायेगी।
कैसरगंज तहसील के उप-जिलाधिकारी ने भारत सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं की जानकारी देते हुये ,पीआईबी द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।उन्होंने कहा कि जिले के पत्रकारों को बिना किसी भेदभाव के एक समान रुप से सरकारी खबरें उपलब्ध करायी जा रही है।

WhatsApp Image 2021 10 01 at 10.03.31 AM 1
बहराइच के मुख्य चिकत्साधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि जिले में केंद सरकार द्वारा चलाया गया विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है।उन्होंने कहा कि यदि किसी पत्रकार या उनका परिवार टीकाकरण कराना चाहता है तो उनके लिये अलग से विशेष कैंप लगवा दिये जायेगें ।अगर कोरोना को मात देनी है तो इसके लिये अति आवश्यक है कि टीकाकरण अभियान जन जन तक पहुंचे और उसके लिये पत्रकारों का सहयोग आवश्यक है।
कार्यक्रम का संचलान सुन्दरम चौरसिया,मीडिया संचार अधिकारी (पीआईबी) और संयोजन जयचंद्र सोना(दूरदर्शन बहराइच), अविनाश शरण(पीआईबी),सुशील प्रजापति ने किया।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment