प्रेग्नेंट है नामीबिया से कूनो आई चीता ‘आशा’, देश में चीतों की आबादी बढ़ने की जगी उम्मीद

दो हफ्ते पहले नामीबिया से आठ चीतों में एक मादा चीता को पीएम मोदी ने आशा नाम दिया था। आशा ने गर्भवती होकर इस प्रोजेक्‍ट की सफलता की पहली उम्‍मीद बांध दी है। दरअसल, चीतों की देखरेख कर रही टीम के अधिकारियों के अनुसार आशा में वह सभी प्रकार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं जो गर्भवती मादा चीते में होते हैं। बता दें कि आशा की उम्र साढ़े तीन साल बताई गई है। आशा के इस गुड न्यूज के बाद वन अधिकारियों में उम्मीद जगी है कि जल्द चीतों की आबादी देश में बढ़ेगी।

Exit mobile version